मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप गौठान समिति वर्मीकम्पोस्ट खाद तैयार करें – नीलू चंद्रवंशी


कवर्धा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार ग्राम गोछिया में गौठान समिति के प्रथम बैठक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आकाश केशरवानी, ईश्वर शरण वैष्णव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लेखा राजपुत, भुनेश्वर पटेल, गौठान अध्यक्ष, महेंद्र कौशिक, कृषि विस्तार अधिकारी, पशु विस्तार अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, समिति की सभी सदस्य गण एवं महिला समूह के अध्यक्ष, सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
गौठान समिति को संबोधित करते हुए नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि गो धन न्याय योजना से स्थानीय लोगों और किसानों के लिए रोजगार उपलब्ध होगा. पशुओं की भी अच्छी देखभाल सुनिश्चित हो सकेगी. इस योजना का ब्योरा साझा करते हुए चंद्रवंशी ने कहा कि यह किसानों और पशुपालकों दोनों के लिए बेहतर योजना साबित होगी. योजना के तहत पशु की पशुपालक की ओर से अच्छी देखभाल भी सुनिश्चित हो सकेगी. क्योंकि वे गोबर बेचकर आसानी से कमाई कर सकेंगे.इसके अलावा, इस स्कीम से पशुओं के खेतों में जाने पर भी लगाम लेगी. खेतों में पशुओं के चरने से भारी नुकसान उठाना पड़ता था. चंद्रवंशी ने कहा कि इस योजना से गौठनों में बड़े पैमाने पर वर्मीकम्पोस्ट का उत्पादन हो सकेगा. इसे खेतों में नुकसानदायक उर्वरक के इस्तेमाल में कमी आएगी.
