ChhattisgarhKabirdham

ग्राम पंचायत कुंडा को नगर पंचायत बनाये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार एवं कुंडा में कालेज खोलने हेतु मुख्यमंत्री से कार्यकर्ता ने किया निवेदन

ग्राम पंचायत कुंडा को नगर पंचायत बनाये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार एवं कुंडा में कालेज खोलने हेतु मुख्यमंत्री से कार्यकर्ता ने किया निवेदन



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा रायपुर में कल 23.9.2021 को पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुन्डा एवं ग्राम पंचायत इन्दौरी को नगर पंचायत का दर्जा देने एवं वनांचल ग्राम कुकदूर को तहसील का दर्जा देने की घोषणा हेतु मुख्यमंत्री सहित प्रदेश सरकार एवं कांग्रेस के समस्त नेताओं, कार्यकर्ताओ का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुये ग्राम पंचायत कुन्डा के पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा ने कुन्डा को तहसील बनाने एवं कुन्डा में कालेज खोलने हेतु मुख्यमंत्री से निवेदन किया है
ग्राम कुन्डा, जो कि विगत 26 अप्रैल 1993 ( 28 वर्ष ) से उप तहसील है,जिसके अंतर्गत 2009-10 के अनुसार निम्न बिंदु उल्लेखनीय है
(1)राजस्व ग्रामों की संख्या 88 है , (2)कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 24086 हेक्टेयर( 240 वर्ग किलोमीटर) है
(3) कुल मकबूजा 21208, कुल गैर मकबूजा 14295 हेक्टेयर है
(4) फसल का क्षेत्रफल कुल खरीफ फसल 15924 हेक्टेयर, रबी फसल14295 हेक्टेयर, कुल दो फसली 10076 हेक्टेयर, कुल सिंचित 10404 हेक्टेयर, प्रमुख फसलें धान, सोयाबीन, गेहूं, चना एवं वर्तमान में गन्ना भी है
(5) उपतहसील कुन्डा की कुल जनसंख्या 2001 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति 18714,अनुसूचित जनजाति 1756 एवं अन्य 39404 है
(6) राजस्व निरीक्षक मंडल कुन्डा एवं मोहगांव है
(7) पटवारी हलकों की संख्या 20
(8) आरक्षी केंद्र कुन्डा , दामापुर
(9) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्डा , दामापुर, मोहगांव
(10) आयुर्वेदिक औषधालय कुन्डा,मोहगांव
(11)पशुऔषधालय कुन्डा, मोहगांव
(12) कुन्डा में प्राथमिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास,
प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, हाई स्कूल 3, हायर सेकेंडरी स्कूल कुन्डा ,महिला एवं बाल विकास विभाग,विद्युत मंडल आदि कार्यालय हैं
श्री छाबड़ा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि ग्राम कुन्डा को तहसील बनाने एवं ग्राम कुन्डा में कालेज खोलने की कृपा करेंगे जिससे इस पिछड़े अंचल में विकास को गति मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page