सरपंच, पंच और ग्रामीण सचिव से परेशान सचिव को हटाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौप ज्ञापन नही हुआ अभी तक कार्यवाही

कबीरधाम, बोड़ला:-मामला जनपद पंचायत बोडला विषयान्तर्गत ग्राम पंचायत रौचन के सचिव कु.जया पटेल का अन्यत्र स्थानातरण कर दूसरा सचिव नियुक्त करने के लिये सरपंच व ग्रमीणों ने ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया गया कि कि ग्राम पंचायत रोचन वि.ख.बोड़ला में पंचायत सचिव के पद पर कु.जया पटेल पदस्थ हैं वही सचिव के द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने में गंम्भीर लापरवाही बरतते आ रही है । अपने मनमर्जी से कार्य करती है पंच सरपंच के बातों को नजरअंदाज कर देती है । पंचायत मुख्यालय में बहुत ही कम आती है , जिसके कारण से ग्रामीणों को अपना छोटे छोटे कार्यो के लिए भटकना पड़ता है वही पंचायत सचिव व्यवहार भी ठीक नहीं है शासन द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में पूछने पर कुछ भी नहीं बताती है , फलस्वरूप ग्रामवासी शासन के योजना के लाभ से वंचित हैं । मृत्यु प्रमाण पत्र या अन्य कार्यों के लिए अनावश्यक घुमाया जाता है , ग्राम पंचायत में मूलभूत व बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने में कोई रूचि नहीं लेती है । सरपंच व पंचों के द्वारा पंचायत के आय व्यय के संबंध में जानकारी मांगने पर कोई जानकीर नहीं देती है , जिसके चलते ग्राम पंचायत रोचन का विकास कार्य रूक गया है वही शासन के योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है जिससे पंचायत में सचिव के कार्य से पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है ।



