पंडरिया कुकदूर: मूंनगाडीह कामठी निर्माणाधीन पुल का सेंटरिन बाढ़ से टुटकर गिरा।

मूंनगाडीह कामठी निर्माणाधीन पुल का सेंटरिन बाढ़ से टुटकर गिरा।

आज के बारिश से आगर नदी में बाढ़ आया जिससे
मूंनगाडीह कामठी के बीच आगर नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल में सेंटरीन लगा हुआ बाढ़ से मिले धक्के को सहन नहीं कर पाया और धड़ाम से नीचे गिर गया कुछ प्लेट बहते हुए नजर आया।
यह पुल समय सीमा में नहीं बनने के कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है ।जानकारी के अनुसार पंडरिया ब्लाक के कामठी क्षेत्र में मुनमुना कामठी सड़क पर कामठी में पुल बन रहा है । यह पुल सेतु निगम देखरेख में निर्माण हो रहा है। निविदा शर्त के अनुसार अप्रैल 2020 में यह पुल पूर्ण हो जाना चाहिए था लेकिन एक वर्ष होने के पश्चात भी अभी तक यह पुल बनकर तैयार नहीं हुआ । जिसके चलते कड़मा सिंगपुर होते हुए 8 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है।