ChhattisgarhRaipurखास-खबर
छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसदों के साथ दुर्व्यवहार का मामला गरमाया, महिला कांग्रेस आज BJP सांसद के निवास का करेगी घेराव


बीजेपी सांसद सुनील सोनी के निवास को घेराव कर पुतला दहन करेगी।
रायपुर। राज्यसभा में छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसदों के साथ दुर्व्यवहार का मामले में आज महिला कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। बीजेपी सांसद सुनील सोनी के निवास को घेराव कर पुतला दहन करेगी।
बता दें कि राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम और छाया वर्मा साथ सदन की कार्यवाही के दौरान दुर्व्यवहार हुआ था। वहीं अब इस मामले में महिला कांग्रेस प्रदर्शन करेगी।
पुतला दहन करने के बाद सांसद फूलोदेवी नेताम और छाया वर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।