थाना लोहारा का अभियान प्रेरणा – खेल खेल मे पढाई सुदुर वनांचल के बच्चो को दीवारो के माध्यम से कराया जा रहा अक्षर ज्ञान

थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 13/07/2021
वंनाचंल के बच्चो के लिए शिक्षा का दीप जला रही लोहारा पुलिस
वर्तमान कोविड महामारी से उत्पन्न परिस्थितियो के कारण काफी समय से स्कुल बंद है शासन एंव शिक्षा विभाग द्वारा आनलाईन कक्षाओ के माध्यम से बच्चो को पढाई कराने का प्रयास किया जा रहा है परंतु सुदुर वनांचल मे स्थित ग्रामो जंहा इंटरनेट सुविधा नही है एंव बच्चो व उनके पालको के पास मोबाईल फोन भी नही है एैसे बच्चो के शिक्षा मे काफी मुशकिले आ रही है जिसे देखते हुए पुर्व मे थाना स0 लोहारा द्वारा अपने अभियान घर मे ही पाठशाला के अंतर्गत बच्चो को शैक्षणिक सामाग्री उपलब्ध कराकर घर मे ही पढाई सुचारू रूप से जारी रखने प्रेरित करने का प्रयास किया गया था उसी अभियान को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री मोहित गर्ग के दिशानिर्देश एंव अनुविभागीय अधिकारी बी.आर. मण्डावी के मार्गदर्शन मे और आगे बढाते हुए सुदुर वंनाचल के बच्चो को शिक्षा के प्रति जोडे रखने अभियान प्रेरणा के अंतर्गत खेल खेल मे पढाई की थीम पर कोरोना काल मे बच्चो के पढाई जारी रखने अब दिवारो के माध्यम से अक्षर ज्ञान बच्चो को बाटने सुदुर वनांचल ग्राम मिनमिनिया से प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत गांव मे एैसे स्थान जंहा बच्चे प्रतिदिन खेलने – कुदने पहुचते है एैसे स्थानो को चिंहित कर उन स्थानो के दिवालो पर हिन्दी, अंग्रेजी ,वर्णमाला गणितीय चिन्ह, सुत्र ,पर्यावाची शब्द , संस्कृत , व्याकरण के वाक्य इत्यादि बच्चो के संबंधित सिलेबस की पेंटिग कराई गई जिससे बच्चे जैसे ही नींद से जागे खेलने कुदने घर से बाहर निकले उनका सामना सबसे पहले अक्षर ज्ञान पढाई से हो और खेलते खेलते बच्चे दिवारो मे की गई पेंटिंग के माध्यम से पढ सके शिक्षा से जुडे रह सके जिससे बच्चो को सतत़ सिखने को मिल सके । सुदुर वनांचल के बच्चो को शिक्षा के प्रति अनवरत जागरूक एंव जोडे रखने थाना लोहारा का प्रयास सतत जारी है ।