अभियान – महारानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा के तहत सेजेस गंडई में प्रशिक्षण मुसीबत का सामना करना सीख रही है बेटियां


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

अभियान – महारानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा के तहत सेजेस गंडई में प्रशिक्षण मुसीबत का सामना करना सीख रही है बेटियां
रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत देश के सभी बेटियों को सरकार स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रही है, इसी के तहत जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ छुईखदान गंडई लालजी द्विवेदी के आदेश के तहत नगर के सभी सरकारी स्कूलों में खासकर छात्राओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पीएम श्री स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय गंडई, जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक सभी छात्राओं को प्रतिदिन आधे घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पीएम श्री स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय गंडई में प्राचार्य पवन कुमार ददरया के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक प्रतानु चक्रवर्ती के द्वारा प्रतिदिन छात्राओं को तरह-तरह के आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं। सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 3:30 से 04:00 बजे तक नियमित कक्षाएं संचालित हो रही है। यह प्रशिक्षण विगत 31 जनवरी से 31 मार्च तक नियमित रूप से दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में छात्राओं को ब्लॉक पंच, लोवर पंच, पावरफुल किक, गले की पकड़, कमर की पकड़, बालों की पकड़, हाथों की पकड़ से अपने से कैसे छुड़ाया जा सकते हैं, तरह-तरह के गुर सीखा रहे हैं। इस प्रशिक्षण के जरिए छात्राओं में आत्मविश्वास और आत्म सम्मान में वृद्धि होती है। साथ ही उनका डर और चिंता कम होती है। कार्यक्रम में योगेश्वरी तारम कार्यक्रम प्रभारी स्मिता दास,सुरभि उईके, किरण ठाकुर, एवं शिक्षकगण किरण वर्मा, रामकुमार केवट, मनीज दास, स्नेह एक्का, जसबीर सिंह, देवेंद्र वासनिक, मुकेश यादव प्रधान पाठक (M.S.), शुभम सिंह प्रधान पाठक (P.S.), दुर्गेश सेन, हेमंत कुमार, ममता सोनी, महिमा गढ़वाल उपस्थित थे।