पंडरिया के बार्डर ग्राम भरेवा पूरन सड़क हाल बेहाल।

पंडरिया के बार्डर ग्राम भरेवा पूरन सड़क हाल बेहाल।



पंडरिया के बार्डर ग्राम भरेवा पूरन जो कि कबीरधाम और
मुंगेली जिले के सीमा पर स्थित है भरेवा से पौनी मार्ग 2 किमी नहर रास्ता अत्यंत खराब है कीचड़ से लथपथ है। बरसात में तो इस रास्ते से गुजरना जान जोखिम में डालना है बरसात में सड़क इतना गड्ढा हो जाता है कि गाड़ियां सायकल बाइक कुछ भी नहीं चल सकता। नहर रास्ता के अलावा अन्य कोई मार्ग नहीं है। भरेवा में कोई अस्पताल नहीं है उन्हें अस्पताल के लिए पौनी जाना पड़ता है प्रसव,एक्सीडेंट,आपातकालीन चिकित्सा सुविधा हेतु ग्रामीणों को कैसी समस्या का सामना करना पड़ता है सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।साथ ही पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। सड़क की हालत ऐसी है कि इसमें जानवर भी ना चल पाए।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार बेचारी जनता को भोगना पड़ रहा है । भुनेश अनंत,सुरेन्द्र नवरंग,
छत्रपाल दिवाकर,भानु अनंत,गोलू चंद्राकर,मंगलु निर्मलकर ने जल्द से जल्द सड़क बनवाने की गुहार लगाई है।