शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर एक साल से फरार आरोपी को बोड़ला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया।

शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर एक साल से फरार आरोपी को बोड़ला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया

बोड़ला : कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश में पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय बोड़ला निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक संतराम सोनी के द्वारा थाना बोड़ला में टीम बनाकर उक्त आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना किया गया, आरोपी के विरुद्ध नाबालिक लड़की के पिता के द्वारा दिनांक 14.08.2020 को थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 179 / 2020 धारा 363, 366,376 भादवि, 4,6 पाक्सो एक्ट का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, आरोपी दिनेश मेरावी पिता रज्जु मेरावी उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 10 बैगाटोला बोड़ला थाना बोड़ला जिला कबीरधाम के द्वारा नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर शारीरिक शोषण कर दिनांक घटना से व सकुनत से फरार हो गया था, जो आज दिनांक 06.06.2021 को पतातलाश करते मुखबीर के बताये स्थान ग्राम लालपुर (लालखाती) थाना मोतीनाला जिला मण्डला म.प्र. जाकर आरोपी दिनेश मेरावी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतराम सोनी के शकुल नेतृत्व में थाना बोड़ला पुलिस टीम से प्र.आर. 373 गिरीश तिवारी, आर. 202 सुरेश धुर्वे, आर. 739 संजु चंद्रवंशी, आर. 422 नन्हे नेताम एवं थाना बोड़ला के समस्त स्टाप का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’; प्रतिभागी 5 जून से 15 जून 2021 तक कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीयन

सभी पंजीयनकर्ताओ को मिलिंगे डिजिटल प्रणाम पत्र अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर कबीरधाम जिले के युवाओं में उत्साह ’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’; प्रतिभागी 5 जून से 15 जून 2021 तक कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीयन जिले के प्रथम 100 पंजीयनकर्ता को मिलेगी टीशर्टकवर्धा, 07 जून 2021। छत्तीसगढ़ शासन […]

You May Like

You cannot copy content of this page