ChhattisgarhKabirdham

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में बोड़ला पुलिस को मिली बड़ी सफलता , टोना जादू करने के नाम पर बुजुर्ग महिला की हत्या कर पुलिस को कर रहे थे गुमराह

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना बोड़ला, थाना चिल्फी चौकी दशरंगपुर, पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता

टोना जादू करने के नाम पर बुजुर्ग महिला की हत्या कर पुलिस को कर रहे थे गुमराह

हत्या के 02 आरोपी को गिरफ्तार कर बोड़ला पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर

कवर्धा/बोड़ला :- कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला में प्रार्थी मन्नू पिता मस्सु धुवै उम्र 40 साल साकिन लालपुर खुर्द थाना बोड़ला जिला कबीरधाम के द्वारा थाना आकर दिनांक 11.08.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि मैं और मेरी पत्नी निर्मला बाई और मेरी माँ धान बाई पति मस्सु धुर्वे उम्र 60 साल जो दिनांक 10.08.2021 सुबह अपने बोर वाले खेत में काम करने गये थे। खेत से काम करके मै और मेरी पत्नी घर आ गये। और मेरी माँ शौच करने के लिये खेत में रुक गयी थी। जब काफी देर तक शाम 06 से 07 बजे भी मेरी माँ घर नहीं आयी तब हम लोग उन्हें ढूंढने हमारे बोर वाले खेत के तरफ देखने गये लेकिन वहा नही मिली तब गांव के मंडली में आये अन्य लोगों को भी बताया जिस पर वो लोग भी मेरी माँ को ढूंढने के लिये अलग-अलग स्थानों पर निकले जिस पर सुखानाला के पास लगे जामुन के पेढ़ में मेरी माँ धनवंतीन बाई फॉसी में लटकी हुई है, ग्रामीणो द्वारा बताया गया। जिसकी प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिस पर थाना बोड़ला में मर्ग 29/2021 धारा 174 जा० फौ० पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के घटना स्थल पर जाकर देखने पर आसपास पत्थरो में खुन लगा हुआ दिखायी देने पर हत्या की आशंका होने से थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 192/21 धारा 302, 201 भा.द.वी. कायम कर तत्काल उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी बोड़ला के द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये विशेष पुलिस टीम जिसमें अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उईके, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री संतराम सोनी, थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक श्री रमाकांत तिवारी, चौकी प्रभारी दशरंगपुर उप निरीक्षक श्री बृजेश सिन्हा के द्वारा घटना दिनांक से लगातार अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था। उक्त टीम के लगातार प्रयासो एंव संदेठियों से लगातार पुछताछ करने पर टीम को जानकारी प्राप्त हुआ कि पूर्व में प्रार्थी का पहर सिंह पिता सवनु धुर्वे उम्र 55 साल साकिन लालपुर खुर्द के साथ टोना जादू करने के शक में कई बार वाद विवाद होने की जानकारी टीम को मिलने पर घटना के संबंध में लगातार संदेहियो से पुछताछ किया जा रहा था। शक के आधार पर संदेही 1. पहर सिंह पिता सवनु धुर्वे उम्र 55 साल 2. गजराज धुर्वे पिता पहर सिंह धुर्वे उम्र 22 साल से टीम के द्वारा लगातार संदेहीयो से पुछताछ करने पर पुलिस को गुमराह कर रहे थे। जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेहियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। जिस पर दोनो आरोपियों 1. पहर सिंह पिता सवनु धुर्वे उम्र 55 साल, 2. गजराज धुर्वे पिता पहर सिंह धुर्वे उम्र 22 साल साकिन लालपुर खुर्द थाना बोड़ला जिला कबीरधाम से हत्या का कारण पुछने पर पुलिस टीम को बताया गया कि धान बाई के द्वारा पूर्व में भी जादू टोना करते हो कहकर विवाद हुआ था, तथा मेरे बेटे व बहु पर टोना जादू कर दी है। जिससे वह लगातार बीमार रहते है। जिससे तंग आकर उसके खेत से आने व जाने का समय पता कर अकेले पाकर पत्थर व लाठी डंडो से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दिये जिससे धान बाई को गंभीर चोटे आया था जिससे लहुलुहान हो गयी मृतिका धान बाई के हत्या के बाद पुलिस के पकड़े जाने के डर से नदी में ले जाकर उसकी शव को पानी में धोकर जामुन के पेड़ में फासी पर लटकाना बताया गया। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्युडिशियल रिमाड पर भेजा गया। इस संपूर्ण कार्यावाही में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर तथा अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदी उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री संतराम सोनी के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक श्री रमाकांत तिवारी, चौकी प्रभारी दशरंगपुर उप निरीक्षक श्री बृजेश सिन्हा उक्त टीम के द्वारा हत्या के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>