कुकदा डैम हादसा 4 घंटे बाद बरामद हुई दोनों युवकों की लाश!


कुकदा डैम हादसा 4 घंटे बाद बरामद हुई दोनों युवकों की लाश!

धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक से पिकनिक मनाने कुकदा जलाशय पहुंचे एनजीओ के तीन कर्मचारी जिसमें एक महिला एवं दो युवक थे ,जो अनजाने में जलाशय के गहरे पानी में उतर गए और ज्यादा पानी होने के चलते तीनों गहरे पानी में डूब गए जिसे जिसमें से समय रहते झारखंड निवासी गीता कुमारी साहू को बाहर निकाला गया लेकिन अत्यधिक पानी पी लेने कारण उसकी मौत हो चुकी थी जिसके मृत शरीर गई एवं जिला अस्पताल गरियाबंद में रखा गया है थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर के अनुसार से दो युवको की तलाश पुलिस विभाग एवं नगर सेना की रेस्क्यू टीम द्वारा और ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी लगभग 5:00 के करीब का कांकेर निवासी राकेश तैता को मृत अवस्था में निकाला गया कुछ ही देर पश्चात रायपुर निवासी दूसरे युवक लक्ष्य वर्मा का शव भी बरामद कर लिया गया ।