ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा:-थाना अजाक कबीरधाम में उप पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल का जन्मदिन मनाया गया।

कवर्धा:-थाना अजाक कबीरधाम में उप पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल का जन्मदिन मनाया गया।

कवर्धा आजाक थाना में उप पुलिस अधीक्षक के जन्म दिवस में थाना आजाक के सभी स्टापो द्वारा बड़ी स्नेह और प्रेम प्रदर्षित करते हुये उप पुलिस पंकज पटेल के जन्म दिवस पर उनको बधाई एवं शुभकामनाये दिए। और फूल माला पहना कर मिठाइयों से मुह मीठा करके जन्म दिवस मनाया गया।जिसमे स्टॉप के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
