मुंगेली : संत गुरु बालक दास जी के जयंती समारोह समस्त सतनामी समाज ग्राम पंचायत कोदवा बानी के द्वारा आयोजित किया गया

मुंगेली: संत गुरु बालक दास जी के जयंती समारोह समस्त सतनामी समाज ग्राम पंचायत कोदवा बानी के द्वारा आयोजित किया

मुंगेली: संत गुरु बालक दास जी के जयंती समारोह समस्त सतनामी समाज ग्राम पंचायत कोदवा बानी के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेली जिला पंचायत के अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर साथ ही छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष एवं कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष दिलीप बंजारा, मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय सोनवानी, पूर्व जिला पंचायत सभापति उर्मिला रमेश यादव, प्रदेश महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुश्री रत्नावली कौशल, मुंगेली विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय साहू,डॉक्टर सागर, डॉ विजय चंद्राकर, नाना कश्यप,मितेश चंद्राकर, कार्यक्रम में शमिल हुये ।

मंजीत रात्रे ने बताया कि समस्त सतनामी समाज ग्राम कोदवा बानी के पूरे सतनामी भाइयों ने संकल्पित होकर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास एवं बलिदानी राजा गुरु बालक दास के बताए मार्गो पर पूरे मानव समाज को जागरूक करने के उद्देश्यों से डीजे साउंड में बाइक रैली के माध्यम से अखाड़ा प्रदर्शन और सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए लोगों को जागरूक किया उपरोक्त कार्यक्रम में भूखन सोनवानी, मल्लू बंजारे,जगबली डहरिया राजेश चेलक, फलित बंजारा, हेमकुमार कोशले धनलाल बंजारा , हेमकुमार डहरिया, संजू चेलक , संजय डहरिया,वीरेंद्र आडिल सोनसाय रात्रे रामझुल सहित आसपास के ग्राम खुर्शी मुड़िया निपनिया सहित अनेक ग्राम से आये युवा साथीगढ़ भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं है।