World
News Ad Slider
Pakistan: POK को पाकिस्तानी प्रांत बनाने वाला बिल हुआ वापस, पाक सरकार के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन

Pakistan: यह संशोधन बिल स्थानीय चुनावों की प्रक्रिया से जुड़ा है। जबकि POK क्षेत्र में लोगों के बीच इस्लामाबाद को लेकर जबरदस्त असंतोष है। इस्लामाबाद POK में लोगों को विश्वास में नहीं लेता है या उनके लिए बड़े फैसले लेने से पहले उनसे सलाह नहीं लेता है, इस बात पर भी हंगामा हुआ है।




