नये शिक्षा सत्र 2024-25 की शुरुआत विकास खण्ड छुईखदान में धूमधाम से मनाया गया



नये शिक्षा सत्र 2024-25 की शुरुआत विकास खण्ड छुईखदान में धूमधाम से मनाया गया। खैरागढ़ छुईखदान गंडई कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा निर्देशानुसार प्रथम दिवस को प्रवेश उत्सव , न्योता भोजन के साथ मनाया गया। इस हेतु प्रत्येक संकुल के सभी स्कूलों के मानिटरिंग के लिये जिला के सभी विभागों के अधिकारियों को नोडल बनाकर जवाबदेही तय किया गया था। इसी तारतम्य में रमेंद्र डड़सेना विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला घिरघोली,मुरई, सीताडबरी बुंदेली प्राथमिक शाला पुरैना बुंदेली भरदागोड़ तथा हाई स्कूल बुंदेली का अवलोकन किये तथा पूर्व माध्यमिक शाला बुंदेली में बच्चों के साथ न्योता भोजन भी किया गया।
सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव स्थानीय जनप्रतिनिधि शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के उपस्थिति में बच्चे वा शिक्षकों ने हर्षोल्लास से मनाया । कार्यक्रम बच्चों को तिलक लगाकर,मुंह मीठा कर , पुस्तक गणवेश प्रदान कर किया गया। निर्देशानुसार जिला के सभी स्कूलों में आज न्योता भोजन की व्यवस्था किया गया था। बच्चे न्योता भोजन पाठ्य-पुस्तक एवं गणवेश पाकर काफी खुश एवं उत्साहित नजर आये ।