पंडरिया:- नेऊर में गोदगोदा झरना की खुबसूरती है बेमिसाल ।

नेऊर में गोदगोदा झरना की खुबसूरती है बेमिसाल ।

पंडरिया नेउर:- पंडरिया तहसील के वनांचल ग्राम नेऊर के जंगल में मेन रोड से 2 किमी पर एक खूबसूरत झरना बहता है। परंतु यहां तक पगडंडी के सहारे पैदल ही जाना पड़ता है। ट्रैकिंग पसंद करने वालों के लिए यह बहुत ही मनोरम स्थान है जिसके चारों ओर पहाड़ी और चट्टान है। हरा भरा खुशनुमा वातावरण को देखने आसपास के लोग आते रहते हैं।परंतु रास्ता दुर्गम और खतरनाक है। स्थानीय लोग इसे गोदगोदा के नाम से जानते हैं। पंडरिया से इसकी दूरी 30 किमी है। 15 फीट ऊपर से गिरने वाला यह झरना और इसके आस-पास का नजारा इतना खूबसूरत है कि आपको बार-बार इसे ही निहारने का मन करेगा। फिलहाल के पगडंडी रास्ता के कारण यह ट्रैकिंग और एडवेंचर वालों के लिये ठीक है। परिवार सहित आने के लिए रास्ता कठिन है।
Ap news बहादुर सोनी