भालुओं का हमला, एक युवक गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया….

डौंडी:- जंगल में जलाऊ लकड़ी लाने गए एक युवक पर भालुओं ने हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना डौंडी परिक्षेत्र के आमडुला गांव के जंगल का है. घायल का बालोद जिला अस्पताल में चल रहा है. घायल युवक का नाम कुलेश्वर यादव है.
जानकारी के अनुसार, युवक कुलेश्वर यादव पिता विनोद यादव (25 वर्ष) ससुराल आमडुला आया था. आज सुबह जंगल से लगे राजस्व क्षेत्र में लकड़ी लाने गया था, जिस पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया है, घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया.
वहीं डौंडी रेंजर पुष्पेंद्र साहू ने बताया कि लोग जंगल की ओर फुटू, बॉस करील के लिए न जाए, अपने घरों में ही रहे, लोग जंगलों में फुटू करील के लिए जा रहे हैं, जिससे जंगली जानवर रहवासी इलाके में आ रहे हैं. लोगों से अपील की है कि लोग जंगली क्षेत्रों में जाने से बचे.