नेउरगांव से कुसुमघटा पहुंच मार्ग का बुरा हाल, मरम्मत के नाम पर की जा रही खानापूर्ति

ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का बुरा हाल, मरम्मत के नाम पर की जा रही खानापूर्ति

बोड़ला। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का बुरा हाल है। सड़कें चलने लायक नहीं है। जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। गिट्टियां उखड़ गई है, हालत बद से बदत्तर हो चुकी हैं। सड़क बड़े गड्ढों में बदल गई है। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। मरम्मत के नाम पर सिर्फ सड़क की बड़े बड़े गड्ढों में हाथो से गिट्टी की पतली परत चढ़ाई जा रही है, जो कुछ ही दिनों में उखड़ रही है। सड़क मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्राम नेऊरगांव से कुसुमघटा तक सड़क निर्माण कराया गया। समय-समय पर मरम्मत के अभाव में सड़क पूरी तरह खराब हो चुका है। लगातार मांग व शिकायत के बाद मरम्मत कार्य प्रारंभ कराया गया, लेकिन उसमें भी ठेकेदार द्वारा तकनीकी गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है।
ग्राम नेऊरगाव कला से कुसुमघटा पहुंच मार्ग के एग्रीमेंट ठेकदार द्वारा हुआ है, लेकिन ठेकेदार और संबंधित विभाग के एसडीओ को कई बार अवगत कराने के बाद सुधार कार्य प्रारंभ तो कराया गया, लेकिन यहां भी संबंधितों के लापरवाही व मनमानी सामने आ रही है। मरम्मत व सुधार कार्य के दौरान जहां रोलर चलना था, वहां फावड़ा चलाकर काम निकाल रहे है। इसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश पनपने लगा है। इसी तरह से क्षेत्र में और भी कई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई गांव है जहां की सड़कें बेहद खराब व जर्जर है।
आवागमन में हो रही परेशानी
आवागमन में किसानों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते। यहां तक गड्ढों तक को नहीं भराया जाता। जबकि इन गड्ढ़ों से हादसे भी होते रहते है।
उखड़ी गिट्टियों को और बड़े बड़े गड्ढे को बिना रोलर चलाए भरकर किया जा रहा समतल
ग्रामीणों की लगातार मांग के बाद सड़क की मरम्मत तो शुरू कर दी गई लेकिन ठेकेदार द्वारा खानापूर्ति मरम्मत की जा रही है।उखड़ी गिट्टियों को हाथो से भरकर बिना रोलर के समतल ही किया जा रहा है जो चार दिन भी नहीं चलेगा इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने दी चेतावनी
वहीं क्षेत्र के जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने जिले के कलेक्टर और एसडीएम से तत्काल जांच कराने का मांग की है। साथ ही जनपद सदस्य ने चेतावनी दी है कि इसका जांच तत्काल नहीं कराया गया तो नेशनल हाइवे पर चक्काजाम करने के साथ ही तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
ग्रामीणों का दर्द
इस सड़क से रोजाना हजारों वाहन आते जाते हैं। सड़क मरम्मतीकरण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना चाहिए था लेकिन ठेकेदार द्वारा तो मात्र खानापूर्ति किया जा रहा है।
– जितेंद्र चंद्रवंशी
सड़क की मरम्मत में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। जहां-जहां सड़क के गड्ढे भरे गए हैं। वहां-वहां दूसरे दिन गड्ढों में कोई सुधार नहीं हुआ है।
– विकास चंद्रवंशी
अगर इसी तरह सड़क की मरम्मत करानी थी, तो इससे अच्छी तो पहले ही सड़क थी। कम से कम पैसे की बर्बादी तो नहीं हो रही थी।
– डीगेश चंद्रवंशी