पंडरिया : सरहद के सैनिक भाइयों की कलाई पर सजेगी कन्या शाला की छात्राओं की राखियां

पंडरिया : सरहद के सैनिक भाइयों की कलाई पर सजेगी कन्या शाला की छात्राओं की राखियां

एक राखी सैनिक भाई के नाम’ के तहत छात्राओं ने जवानों के लिए भेजी 1100 राखियां
टीकम निर्मलकर AP पंडरिया : नगर के कन्या हाई सेकेंडरी की छात्राओं ने एक राखी सैनिक भाई के नाम अभियान के तहत रक्षाबंधन पर्व पर देश के सैनिकों को समर्पित करते हुए एक प्रेरणादाई पहल की है। विद्यालय की कक्षा छठवीं से कक्षा 12वीं तक की छात्राओं ने देश सेवा के लिए सरहद पर तैनात फौजियों के लिए लगभग 1100 राखियां एकत्रित की है जिन्हें डाक के माध्यम से केंद्र मुख्यालय भेजा गया है। इनमें से कई राखियों को छात्राओं ने अपने हाथों से बनाया है। छात्राओं ने सैनिक भाइयों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु जीवन सुरक्षा एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना की और भाई बहन के पावन पर्व पर अपने घर से दूर पराक्रमी व शौर्यवान फौजियों के प्रति प्यार सम्मान और आभार व्यक्त किया है।
सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती शैल बिसेन ने बताया कि देश के सैनिक हर विषम परिस्थितियों में अडिग रहकर देश की रक्षा करते हैं । इन सैनिकों का हौसला बढ़ाने व उन्हें रक्षाबंधन की खुशी का एहसास करने के लिए स्कूल की छात्राओं ने यह निर्णय लिया है कि हमारे सैनिकों की कलाई रक्षाबंधन के अवसर पर सुनी ना रहे ।
संस्था की प्राचार्य श्रीमती एन के एक्का ने छात्राओं द्वारा सैनिकों को राखी भेजने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि सरहद पर पहरा देने वाली हमारे सैनिक देश की सच्चे सपूत है और उनकी वजह से हम अपने देश के भीतर सुरक्षित है।छात्राओं ने उन्हें राखी भेजकर बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है। राखियों से भरा लिफाफा सौंपने के अवसर पर संस्था की शिक्षिकाए शैल बिसेन, एकता सिंह, भारती ठाकुर, विद्या कश्यप, मंजू भगत सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।