ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया: ग्राम पंचायत खरहट्टा में सीसी रोड के काम मे भयंकर भ्र्ष्टाचार कमीशन के चक्कर मे सरपंच की मनमानी।

पंडरिया : ग्राम पंचायत खरहट्टा में सी सी रोड रुंबन मिशन के अंतर्गत बन रहा है जो कि पूरा हाप नदी का रेत को इस्तेमाल कर रहे है। जो कि पूरा मिटटी और बजरी से भरा पड़ा है। साथ मे सरपंच को पंडरिया sdo उरई के मना करने के बाद भी मनमानी से काम चल रहा है। sdo उरई ने फ़ोन से बातचित करने पर बताया गया कि मैं सरपंच को काम करने से मना कर दिया हूं। जिसको कोई जिम्मेदार अधिकारी सुध नही ले रहा है सरपंच और सचिव की मनमानी और कमीशन के चक्कर मे ये खेल चल रहा है जिसे रोकना अति जरूरी है।


अधिकारी क्या कहते है।
पंडरिया CEO के द्वारा कहा गया कि खरहट्टा सीसी रोड के विषय मे मुझे कोई जानकारी नही है। इश्के विषय मे जानकारी लेता हूं।