कवर्धा पंडरिया:- प्रदेश के मुख्यमंत्री , प्रदेश के मंत्री और 3 बार विधायक के महली मे आने के बाद भी स्कूल भवन की स्वीकृति नही हो पाई।

प्रदेश के मुख्यमंत्री , प्रदेश के मंत्री और 3 बार विधायक के महली मे आने के बाद भी स्कूल भवन की स्वीकृति नही हो पाई।




पंडरिया – तहसील मुख्यालय पंडरिया से लगे मात्र 7 किलोमीटर की दूरी मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे हुए तहसील पंडरिया के बड़े पंचायत मुख्यालय महली जहाँ पर प्राथमिक शाला का भवन अत्यंत जर्जर होने के कारण भवन को डिसमेंटल पंचायत द्वारा किया गया है परन्तु आज पर्यन्त तक नवीन भवन की स्वीकृति नही दिया गया है
प्राथमिक शाला वर्तमान मे हाई स्कूल महली के भवन मे दो पालियों में संचालित किया जा रहा है । महली ग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग मे है और छोटे छोटे बच्चों को सड़क पार करके हाई स्कूल भवन मे जाना पड़ता जिससे खतरा बना रहता है वही ग्राम वासियों और पंचायत के द्वारा जिले के सभी अधिकारी नेताओं को आवेदन देने का क्रम आज भी जारी है परन्तु नतीजा शून्य है जिस से पालको मे नाराजगी है जब की इस ग्राम मे कुछ दिन पहले प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा हो चुका है साथ ही प्रदेश के मंत्री मोहम्मद अकबर का भी दौरा हो चुका है और पालको के द्वारा उन्हे भी भवन के लिए आवेदन दिया जा चुका है क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर से भी निरंतर सम्पर्क पालको व ग्राम पंचायत महली के प्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा है पर कही भी किसी तरह का परिणाम नही आया है
जनप्रतिनिधि के साथ ही साथ शाला विकास समिति पालक समिति और पंचायत प्रतिनिधि ने जिले के सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के पास जा जा कर आवेदन निवेदन किया गया है परन्तु आज तक सिवाय आश्वाशन के कुछ नही मिला है
2 पालियो मे स्कूल संचालित होने के कारण बच्चो की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है महली प्राथमिक शाला मे लगभग 130 बच्चे पढ़ रहे है और दो पाली मे होने के कारण छोटे बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही है तहसील के बड़े ग्राम पंचायत मे से एक होने के बाद भी भवन नही होना दुर्भाग्य पूर्ण है शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश चंद्राकर के अनुसार जल्दी ही एक वैठक सभी पालक व ग्राम वासियों व शाला विकास समिति के सदस्य व ग्राम के जन प्रतिनिधियों के साथ किया जायेगा और नवीन भवन की स्वीकृति के लिए हर स्तर मे कार्य किया जायेगा
विद्यालय भवन की स्वीकृति के लिए अखबार के माध्यम से भी समय समय पर समाचार का प्रकाशन होता है । भवन स्वीकृति नही होने के कारण ग्राम वासी और पालको मे बहुत नाराजगी जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए है जिस पर अविलम्ब ध्यान अति आवश्यक है।



