अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया के द्वारा माँ भारतीय के प्रतीक चिन्ह(फ़ोटो) के चरणों मे नक्सली हमले में हुई शहिद जवानों को दीप व मोमबत्ती जलाकर ग्राम – डोमसरा में श्रद्धांजलि अर्पित किया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया के द्वारा माँ भारतीय के प्रतीक चिन्ह(फ़ोटो) के चरणों मे नक्सली हमले में हुई शहिद जवानों को दीप व मोमबत्ती जलाकर ग्राम – डोमसरा में श्रद्धांजलि अर्पित किया
पंडरिया: भावुकता से कर्तव्य बडा, कर्तव्य निभे बलिदानो से,वीर लड़ने की रीत नही,छोडे डरकर तूफानों से ॐ शन्ति शन्ति शांति| दिनाँक 4-04-2021 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई- पंडरिया के द्वारा बीजापुर में हुए नक्सलियों के द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसमें नक्सलियों के द्वारा घात लगाकर हमलें में हमारे 20 से 22 जवान वीरगति को प्राप्त हो गये,विद्यार्थी परिषद के द्वारा इन वीरशहिद आत्मा को शांति के माँ भारतीय के प्रतीक चिन्ह(फ़ोटो) के चरणों मे दीप व मोमबत्ती जलाकर ग्राम – डोमसरा में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया|भगवान से यही प्रार्थना करते है, कि दुःख की इस घड़ी शाहिद हुए परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की क्षमता प्रदान करे। सारा देश आपके साथ हैं इस कार्यक्रम में पूर्व abvp कार्यकर्ता नरोत्तम साहू, नगर मंत्री व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक जायसवाल, हरि साहू, श्रवण साहू, झयकुमार, थानेस्वर, खिलेश, टिका राम, राजू जायसवाल, सालिक साहू, श्रवण जायसवाल ,उज्ज्वल, बरसानो , रामकुमार, ललित पटेल, नितेश निषाद, भिसम, रामु, शुभम, राजू यादव रितेश, हर्षवर्धन, नवीन दीपक, के साथ साथी ग्रामवासी उपस्थित थे।