ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा: खड़ौदा खुर्द की सदियों पुरानी समस्या चकबंदी का कार्य प्रगति पर।

कवर्धा: खड़ौदा खुर्द की सदियों पुरानी समस्या
चकबंदी का कार्य प्रगति पर।

किसान हितैषी भूपेश सरकार और विधायक मो. अकबर के अनन्य सहयोग तथा समस्त ग्रामवासियों के अथक प्रयासों के चलते पिछले कई सालों से अटकी समस्या का निवारण कार्य का शुभारम्भ हो गया है । जिसके तहत मो.अकबर के अनुशंसा में कलेक्टर महोदय व तहसीलदार के आदेशानुसार राजस्व निरीक्षक योगिता बंजारे , प्रफुल्ल तिवारी तथा पटवारी लिपिका कौशिक, प्रवीण चंद्रवशी, शिवकुमार पाली , मनोज बांधेकर , नितेश यदु
इस प्रकार दो राजस्व निरीक्षक एवम 5 पटवारियों की टीम ग्राम खड़ौदा खुर्द में निरीक्षण कर जायजा लिये। ग्राम विकास का कार्य किसानों की समस्या को हल किये बिना असंभव होता है इसलिए प्रदेश की कांग्रेश सरकार ने किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए।


किसानों की महत्वकांक्षी कार्य कृषि खेती- बाड़ी चकबंदी पूर्ण कराने का महत्वपूर्ण कदम उठाए है। उक्त कार्यों में सहयोग करने हेतु ग्राम खड़ौदा खुर्द के
सरपंच – श्रीमती भूरीबाई हरिराम साहू , उपसरपंच श्रीमती सरिता पेखन साहू , पंचायत पदाधिकारी , समस्त पंच और गणमान्य नागरिक पूरे तन-मन और धन से सरकार के इस सराहनीय कार्य मे यथासम्भव सहयोग कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page