महिला से छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी को पोड़ी पुलिस के द्वारा महज 01 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

महिला से छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी को पोड़ी पुलिस के द्वारा महज 01 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार ,आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया सलाखों के भीतर

पोड़ी। मेडिकल स्टोर के पास महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6 बजे के आसपास आरोपी मनोज गोस्वामी उर्फ रिंकू पिता नकुल गोस्वामी के द्वारा भागवत मेडिकल स्टोर पोड़ी के सामने लड़की से छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी देने लगा। जैसे-तैसे पीड़िता वहां से निकली और पोड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज की।
वही पुलिस ने मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को धारा 354, 506 के तहत एक घंटे में गिरफ्तार किया व न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी पोंडी सहायक उप निरी. मानसिंह के कुशल नेतृत्व में चौकी पोड़ी टीम से आर.454 मनहरण सोरी, सैनिक रमेंद्र का सराहनीय योगदान रहा।