पुरानी रंजिशवश हत्या करने की नियत से धारदार टंगिया से सिर में प्राणघातक हमला करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
दिनांक 23/10/2025 थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई
आरोपीगण को भेजा गया जेल।
दिनांक 22.10.2025 को आरोपीगण लेखराम यादव,
मुकेश यादव, उमे
श यादव एवं मिलउराम यादव साकिनान जोम थाना छुईखदान जिला केसीजी के द्वारा पुरानी रंजिशवश आहत जगतराम गोंड़ को अश्लील गाली गलौज कर धारदार टंगिया से सिर में प्राणघातक वार किये। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही आरोपीगण (1) लेखराम यादव पिता मिलउ राम यादव उम्र 22 साल, (2) मुकेश यादव पिता मिलउ राम यादव उम्र 28 साल, (3) उमेश यादव पिता मिलउ राम यादव उम्र 24 साल, (4) मिलउराम यादव पिता हगरू यादव उम्र 65 साल साकिनान जोम थाना छुईखदान जिला केसीजी के विरूध्द अपराध क्रमांक 387/2025 धारा 109, 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर आरोपी लेखराम यादव से घटना में प्रयुक्त टंगिया जप्त कर आज दिनांक 23.10.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया।