अवैध शराब बिक्री करने ले जाते रंगे हाथ धरा गया आरोपी

आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) अजमानतीय धारा के तहत 01 आरोपी को गिर कर भेजा गया जेल

आरोपी के कब्जे से 40 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 3200/-रूपये जप्त।
AP न्यूज़: थाना पंडरिया पुलिस को थाना क्षेत्राअंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डाँ. लाल उमेंद सिंह के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया एन. के. वेंताल के मार्गदर्शन पर निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था । आज दिनांक 20.04.2022 को श्री मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में पण्डरिया पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार कर मुखबीर के बताये अनुसार घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया आरोपी वेद प्रकाश कश्यप पिता द्वारिका प्रसाद कश्यप उम्र 21 साल साकिन पेन्ड्रीखुर्द थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम के कब्जे से एक लाल नीले रंग के नायलोन के थैला का तलाशी लिया गया जिसमें 40 पौवा देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक में 180ml भरी हुई किमती 3200 रूपये आरोपी के विरूद्ध "धारा 34(2) आबकारी एक्ट" के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। थाना पंडरिया क्षेत्रान्तर्गत अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी । पुलिस द्वारा सूचना एकत्र कर जुआ,सट्टे,शराब के इस अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।