मोबाईल फोन, सोने चादी के जेवरात चोरी करने वाला आरोपी चढा कबीरधाम सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे
AP न्यूज : थाना सिटी कोतवाली कबीरधाम आकर प्रार्थीया प्रीया कल्याणी सोनी पति ओमप्रकाश सोनी उम्र 23 वर्ष साकिन करपात्री चौक कवर्धा थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम के द्वारा दिनांक 28.07.2021 को थाना आकर रिपोट दर्ज कराया गया की दिनांक 25/07/2021 के रात्रि 11: 30 बजे हम लोग खाना खाकर सो गये थे। तभी किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर के दरवाजा को खोलकर घर के अदर रखे पर्स, एक नग मोबाईल फोन को चोरी कर ले गया, पर्स में नगदी 2000 रूपये एक सोने का मंगल सूत्र जिसमे 08 दाने एवं एक पेडल लगा हुआ था एक जोडी बच्चे का चांदी का चूड़ा , दो पायल, एक करधन, एक पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र कुल किमती 21,100 रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के मुखबिर कि सूचना पर आरोपी राजा श्रीवास साकिन गोदना रिसार्ट के सामने कवर्धा के द्वारा चोरी किया है कि सूचना पर राजा श्रीवास का पतासाजी कर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी के माल को अपने घर में रखना बताया मेमोरण्डम कथन लेखकर चोरी के सामान को राजा श्रीवास द्वारा अपने घर से निकाल कर पेश करने पर आरोपी राजा श्रीवास को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया आरोपी राजा श्रीवास पूर्व में भी कई अपरता में शामिल रह चुका है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मुकेश सोम, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रकांत तिवारी दिनेश झारिया, प्रधान आरक्षक 283 मुकेश साहू, आर. शमशेर अली, देवा चंद्रवंशी, आकाश राजपुत, सुधीर शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।