पंडरिया : गोदाम/किराना दुकान में चोरी करने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मशरूका एवं चोरी में उपयोग मोटर सायकल को आरोपीयों के कब्जे से किया जप्त

पंडरिया : गोदाम / किराना दुकान में चोरी करने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मशरूका एवं चोरी में उपयोग मोटर सायकल को आरोपीयों के कब्जे से किया जप्त

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के द्वारा दिये निर्देशानुसार, नरेन्द्र कुमार बेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मुकेश यादव के द्वारा दिनांक 12,13 /10/21 के बाजार पारा गांधी चौक पंडरिया में हेमंत देवांगन के किराना सामान के गोदाम से 12 टीन तेल एवं हल्दी, मिर्चा, इत्यादि किराना सामान कुल किमती 27,000रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 331/2021 धारा 457,380 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी पंडरिया के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी हेतु लगातार आसपास के ग्रामों में एवं चोरी के प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपीयों से लगातार पुछताछ किया गया । चोरी के अज्ञात आरोपीयों को 10 दिन के लगातार प्रयास एवं पुलिस की तत्परता से आरोपी की पतासाजी करने में सफलता हासिल किया । चोरी के प्रकरण के आरोपीगण 01. रवि भट्ट पिता कृष्णा भट्ट उम्र 22 साल निवासी कोसोमसरा, थाना कसडोल, जिला बलौदाबाजार, हाल पता- सिसोदिया नगर वार्ड 13 पंडरिया, 02. राकेश यादव पिता शिव यादव उम्र 24 साल निवासी सिसोदिया नगर वार्ड 13 पंडरिया के कब्जे से 10 टीन तेल एवं किराना सामान एवं चोरी में प्रयुक्त मो0सा0 CG 09JL 3229 को आरोपीयों के कब्जे से जप्त कर आरोपीयो को दिनांक 22-10-21 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया, एवं प्र0आर0 39 बंदे सिंह मेरावी, आर0 द्वारिका चंद्रवंशी, ईश्वरी चंद्रवंशी, जेठूराम साहू, मोतीराम चंद्रवंशी सीएएफ आर0 डमरूधर नागेश का सराहनीय योगदान रहा ।