गंभीर अपराध के आरोपी को चंद घंटे में किया गया गिरफ़्तार।

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

थाना खैरागढ़ जिलाखैरागढ़-छुईखदान-गंडई
जिला पुलिस के.सी.जी. टीम की त्वरित कार्यवाही
अरोपी सुरेंद्र गायकवाड़ को गिरफ़्तार कर भेजा गया जेल
आज दिनांक 24.08.2025 कों प्रार्थि थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम हीरावाही में रहने वाला सुरेंद्र गायकवाड़ के द्वारा उसकी अबोध नाबालिक पुत्री के साथ कई सालो से शारीरिक शोषण करते आ रहा है प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 420/25, धारा 64, 64(2)(m),65(1) भा.न्या.सं. 4, 6 pocso act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान केसीजी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सुरेंद्र गायकवाड पिता लखन गायकवाड आयु 18 साल निवासी ग्राम हीरा वाहीको प्रथम सुचना दर्ज करने के चंद घंटे में गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।