चैन स्नेचिंग करने वाले आरोपी को थाना ठेलकाडीह पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
आरोपी द्वारा बल पूर्वक झपटमारी कर ले गये तीन नग सोने का लाकेट एवं घटना मे प्रयुक्त 01 नग स्कूटी को किया गया जप्त
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल ।
खैरागढ़ : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुकवारो बाई पति स्व0 रामकिशुन वर्मा उम्र 70 साल साकिन ग्राम धौराभांठा थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव की थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22/12/2025 को दोपहर में प्रार्थीया अपने घर से लामानिन खार स्थित अपने बोर खेत तरफ चना गेहॅु की फसल को देखने जा रही थी कि दोपहर करीबन 02/40 बजे ग्राम धौराभांठा खपरीखुर्द जाने वाले मार्ग चुहरी तालाब के पास पहूंची थी कि इसके पीछे ग्राम धौराभांठा की ओर से एक सफेद स्कुटी वाला अज्ञात व्यक्ति प्रार्थीया के पास आया और रोककर बोला कि धौराभांठा मे कोटा खुला है चावल लेते हो कि नही आप कार्ड बनाये हो कि नही बोलते हुये अपने बातों मे उलझाकर अचानक बलपूर्वक प्रार्थीया के गले मे पहने सोने का तीन पत्ती माला वजनी करीबन 04 ग्राम पुरानी इस्तेमाली कीमती लगभग 40,000/-रू0 को छीना झपटी कर लेकर खपरीखुर्द रोड की ओर तेजी से अपने स्कुटी में भाग गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 251/25 धारा 304(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपीयों की पता तलाश एवं त्वरित गिरफ्तारी हेतु घटनास्थल क्षेत्रअंतर्गत लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगो से पूछताछ करने पर व्यक्ति की पहचान रमेश तिवारी निवासी शिवनगर राजनांदगांव के रूप मे हुई। संदेही आरोपी रमेश तिवारी को उसके सकुनत से हिरासत मे लेकर घटना के सबंध मे पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर अभिरक्षा मे लेकर थाना ठेलकाडीह आये। गवाहों के समक्ष आरोपी का मेमोरण्डम कथन लिया तथा आरोपी द्वारा घटना दिनांक को छीना झपटी कर सोने का तीन पत्ती माला को लेकर भाग जाना कबुल किया गया एवं आरोपी के अपने घर के आलमारी से निकालकर पेश करने पर छीना झपटी कर ले गये सोने के तीन पत्ती माला एवं घटना मे प्रयुक्त सफेद रंग के एक्टीवा स्कुटी क्रं0 सी0जी0 08 एएम 3559 को जप्ती जप्त किया गया । आरोपी रमेश तिवारी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी को माननीय न्यायालय राजनांदगांव के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

