ChhattisgarhINDIAखास-खबर

थाना छुईखदान पुलिस की बड़ी कार्यवाही..अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखने वाला आरोपी गिरफतार।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई (छ0ग0)

अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखने वाला आरोपी गिरफतार।

आरोपी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रूपये जप्त।

पुलिस अधीक्षक खैरागढ-छुईखदान-गंड़ई (छ0ग0) त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान पुलिस टीम के द्वारा आज दिनांक 28.02.2025 को ग्राम उदयपुर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखने वाले आरोपी शेख शहीद पिता शेख अब्दुल उम्र 30 साल साकिन बाजार चैक ग्राम उदयपुर थाना थाना छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ0ग0) के कब्जेे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रूपये जप्त कर अपराध क्रमांक 65/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, सउनि अरविन्द सिंह यादव, प्र0आर0 76 मुनेन्द्र सिंह ठाकुर, आर0 151 विनोद पोर्ते, आर0 251 गणेश चंद्रवंशी, म0आर0 230 आरती चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page