Chhattisgarhखास-खबर

पैसे की मांग करने एवं नहीं देने पर मारपीट करने वाले फरार आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार,घटना के बाद से आरोपी थे फरार,आरोपी से बटन चाकू किया गया बरामद

नाम आरोपी:-

1. आसिफ खान पिता लतीफ खान उम्र 24 साल निवासी आजाद चौक मंगला थाना सिविल लाईन।

2 राजा पात्रे पिता रमेश पात्रे उम्र 25 साल निवासी आजाद चौक मंगला थाना सिविल लाईन

बिलासपुर। प्रार्थी अकर्ष कश्यप पिता जलेश्वर कश्यप उम्र 21 साल निवासी दीनदयाल कालोनी मंगला थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11/03/2021 के करीबन रात्रि 08/30 बजे मै अपने पिताजी के मेडिकल स्टोर में अकेला बैठा था तभी राजा पात्रे एवं उसका साथी आसिफ खान आये और दोनों एक राय होकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे मेरे द्वारा पैसा नहीं है बोलने पर मुझे मां बहन की गंदी – गंदी गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर राजा पात्रे हाथ मुक्का से एवं आसिफ खान किसी धारदार हथियार से मेरे हाथ को मारा जिससे बाये हाथ की अंगुली में चोट लगा है। कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक आर.एन.यादव के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन के थाना प्रभारी शनिप रात्रे के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपी के धर पकड हेतु टीम रवाना कर आरोपी आसिफ खान पिता लतीफ खान उम्र 24 साल निवासी आजाद चौक मंगला थाना सिविल लाईन,राजा पात्रे पिता रमेश पात्रे उम्र 25 साल निवासी आजाद चौक मंगला थाना सिविल लाईन घेरा बंदी कर पकड़ा गया। एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर आरोपीयों को मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे- निरी0 शनिप रात्रे, उप निरी0 मनोज पटेल, प्र. आर. कुवंर साय पैकरा, आरo 324 विकास खलखो, आर0 1351 अखिलेश पारकर, आर0 208 महेन्द्र सोनकर , आर० 1418 चन्द्रहास श्रीवास, आर0 1306 जालेश्वर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page