मोबाईल टावर लगाने व पल्सर बाइक दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 7 वर्षों से फरार आरोपी को महासमुंद से किया गया गिरफ्तार।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई
धोखाधड़ी के प्रकरण में शातिर फरार आरोपी हरिसिकेश साहु की विधिवत गिरफ्तारी कर भेजा गया न्यायिक रिमांड।
जिला केसीजी पुलिस टीम के द्वारा पल्सर बाइक दिलाने व आईडिया का टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 89/2018 धारा 420, 34 भादवि0 के प्रकरण में 7 साल से फरार आरोपी हरिसिकेश साहु की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम तैयार कर आज दिनांक 23.09.2025 को महासमुंद रवाना किया गया था। सुखीपाली थाना पिथौरा जिला महासमुन्द से आरोपी हरिसिकेश साहु पिता सहदेव आनंद राम साहु साकिन सुखीपाली थाना पिथौरा जिला महासमुद (छ0ग0) को हिरासत में लिया गया। आरोपी हरिसिकेश साहु के विरूध्द अपराध धारा का सबूत पाये जाने से गिरफ्तारी उपरांत माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।