ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर
पाक्सो एक्ट के फरार आरोपी को गंडई पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल


→ पाक्सो एक्ट के फरार आरोपी को गंडई पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल
गंडई:– पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढई व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी
डॉ0 अनुराग झा के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र व
थाना गंडई पुलिस स्टॉफ द्वारा थाना गंडई के अपराध क. 254/21 धारा 366, 354, 511
भादवि 8, 12 पाक्सो एक्ट के फरार आरोपी रोहित कलार पिता अंजोरी कलार उम्र 28 साल
निवासी धोधा थाना गंडई जिला राजनांदगांव को मुखबीर सूचना पर आरोपी के घर ग्राम धोधा
में घेरा बंदी कर पकडा गया आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर
ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।