परिवहन चेक पोस्ट के सूरक्षाकर्मी पर वाहन से टक्कर मार जानलेवा हमला कर फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

घटना मे प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त आरोपियो को भेजा गया गंभीर धाराओं में न्यायिक रिमांड पर

केसीजी। परिवहन चेक पोस्ट के सूरक्षाकर्मी पर वाहन से टक्कर मार जानलेवा हमला कर फरार आरोपी गिरफ्तार,घटना मे प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त आरोपियो को भेजा गया गंभीर धाराओं में न्यायिक रिमांड पर। दिनांक 10.03.23 को प्रार्थी पारस राम पिता टीकम राम प्रधान आरक्षक परिवहन विभाग चेक पोस्ट छोटा मानपुर थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.03.2023 को रात्रि में मानपुरनाका मे बैरियर ड्यूटी पर तैनात थे कि रात्रि 11ः00 बजे वाहन क्रमांक सीजी 10 एफ 6921 ग्राम नर्मदा तरफ से परिवहन चेक पोस्ट मानपुर नाका के पास आकर रूका जिसका वाहन चालक ज्वाला प्रसाद यदु बैरियर मे तैनात कर्मचारियों को मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर चेक पोस्ट के नाका को उखाड के फेक दुॅगंा बोलने लगा जब नाका में तैनात सुरक्षाकर्मी चिरजिवेन्द्र कुमार नेताम निवासी छोटा मानपुर एवं सफाई कर्मी नरेन्द्र धुर्वे,ग्रामवासी पन्ना लाल मेरावी के द्वारा आरोपी को गाली गलौच से मना कर वंहा से जाने को बोला गया तो वाहन चालक आरोपी ज्वाला प्रसाद तुम लोागें को देख लूगां, छोडूगां नही कहते गाली गलौच करते हुये वहाॅ से अपनी बोलेरो गाडी लेकर चला गया, थोडी देर बाद वाहन चालक ज्वाला प्रसाद यदु अपने एक साथी केवल साहू के साथ अपने बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 10 एफ 6921 से चेक पोस्ट के पास दुबारा आया और उपस्थित कर्मचारियों को फिर से माॅ बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा और गाडी को थोडा आगे करके आज तुम लोगो को जान से ही खत्म कर दूंगा कहकर जान से मारने की नियत से अपने बोलेरो वाहन को फुल स्पीड में रिवर्स करके ड्यूटी में लगे सूरक्षाकर्मी चिरजिवेन्द्र नेताम को अपने बोलेरो वाहन से टक्कर मारकर भाग गया जिससे सुरक्षाकर्मी चिरजिवेन्द्र नेताम सडक पर सिर के बल गिर गया और उसके नाक, कान,सिर से खून बहने लगा जिसे तत्काल उपस्थित कर्मचारियों द्वारा अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया जंहा आहत चिरविजेन्द्र गंभीर अवस्था मे भर्ती है कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 307,186,294,506,323,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी गंडई के नेतृत्व में थाना गंडई में टीम तैयार कर आरोपी के मिलने के संभावित स्थानो पर दबिश दी गयी और त्वरित कार्यवाही करते हुय अल्प समय में ही आरोपी 01 ज्वाला उर्फ फतेह यदु पिता स्व0 गजेन्द्र प्रसाद यदु उम्र 30 साल निवासी ग्राम चुचरूंगपुर 02 केवल साहू पिता फिरतू राम साहू उम्र 25 साल साकिन चुचरूगपुर थाना मोहगांव जिला केेसीजी(छ0ग0) को घटना मे प्रयुक्त वाहन के साथ विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक सउनि नारायण लाल सिन्हा, आरक्षक लखेश्वर पटेल, प्रेमलाल मंडावी, ईश्वर मरकाम नरेश ठाकुर, ईश्वर मरकाम मनोज बंजारे, का सराहनीय भूमिका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के 77 वें दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा

छत्तीसगढ़ पर अब बात होती है तो सांस्कृतिक विशिष्टताओं पर चर्चा होती है, प्रधानमंत्री ने फाग गीतों पर चर्चा की – छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के 77 वें दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा पाटन विधानसभा।पहले छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सलवाद को लेकर थी। […]

You May Like

You cannot copy content of this page