छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज के 76 वे. वार्षिक अधिवेशन का आयोजन ग्राम – देवादा (फुंडा) में आयोजित किया गया


छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज के 76 वे. वार्षिक अधिवेशन का आयोजन ग्राम – देवादा (फुंडा) में आयोजित किया गया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुवा योगा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व योग में पूर्ण मत्स्येंद्रसन में विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धीरेन्द्र वर्मा को कुर्मी गौरव सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया उज्ज्वल भविष्य की कामना की है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता -चोवराम वर्मा कार्यक्रम सयोजक – मेहत्तर वर्मा युवा कार्यकारिणी पद अधिकारी युवा अध्यक्ष युगल किशोर आडिल उपाध्यक्ष आशीष वर्मा राकेश आडिल लुकेश वर्मा अमित वर्मा योगन्त वर्मा काजल वर्मा कोमल वर्मा डुमन वर्मा नरेश वर्मा पतंजलि योग समिति सहित हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी