जिला प्रेस क्लब में मनाया गया 74वाँ स्वतंत्रता दिवस, अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने किया ध्वजारोहण

कवर्धा : आज पूरे देश में आजादी का पर्व मनाया जा रहा है और इसी कड़ी में कवर्धा जिला प्रेस क्लब में भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्वजारोहण कर यह पर्व मनाया गया। जिला प्रेस क्लब में क्लब के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् क्लब के सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान किया और आजादी के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वर्तमान समय में कोरोना महामारी का खतरा अधिक है तो इसके चलते क्लब के सभी सदस्यों के द्वारा सोशल डिस्टैन्सिंग का खास ख्याल रखा गया। कार्यक्रम की कड़ी में क्लब के अध्यक्ष श्री वर्मा के द्वारा क्लब के सदस्यों पत्रकार बंधुओं को कोरोना काल में उनके द्वारा किये गए बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए सभी को बधाई दी एवं आगे भी इस महामारी के जंग में देश और सरकार के साथ मिलकर अपना कर्तव्य निभाते रहने की बात कही।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा, संरक्षक डी एन योगी, संरक्षक यशवंत ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष अभिताब नामदेव, निर्मल मिश्रा, जिला सचिव देवेन्द्र चंद्रवंशी, अशोक मानिकपुरी, आदिल खान, रूपेश चंद्रवंशी, सूर्या गुप्ता, रूपेश महोबिया, विकास सोनी, सूरज मानिकपुरी, जितेन्द्र तिवारी, पदमराज जायसवाल, राशिद कुरैशी, सुरेश वर्मा, जलेश साहू , आयुष वर्मा, जयप्रकाश बारले, राकेश साहू, जलेश कुमार साहू, रामावतार साहू सहित अन्य पत्रकार बंधू उपस्थित थे।