ChhattisgarhKabirdham

कुंडा को तहसील बनाने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद – धर्मजीत

News Ad Slider
Advertisement

कुंडा को तहसील बनाने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद – धर्मजीत

कुंडा में कालेज एवं मोहगांव में उपतहसील बने – सुरेंद्र छाबड़ा

AP न्यूज़: कुंडा को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुंडा क्षेत्र वासियों की जायज एवं बहु प्रतीक्षित मांग पूरी की है जिसके लिये श्री बघेल बधाई के पात्र हैं एवं कुंडा ग्राम एवं क्षेत्र वासियों की ओर से बघेल को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,उक्त बातें लोरमी विधायक एवं पंडरिया के माटी पुत्र धर्मजीत सिंह ठाकुर ने कुंडा में युवा होली मिलन उत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में कहीं
उन्होंने कहा कि कुंडा से मेरा वर्षों पुराना नाता है कुंडा से मेरा सिर्फ राजनीतिक सम्बन्ध नहीं वरन परिवारिक सम्बन्ध है , मै पंडरिया में पैदा हुआ हूँ और पंडरिया में ही मरूंगा , मुझे पंडरिया एवं कुंडा के विकास की बात करने से कोई नहीं रोक सकता , मै हमेशा कुंडा एवं पंडरिया के विकास की बात करता रहूंगा उन्होंने कुंडा में कालेज , सड़क एवं अन्य मुलभूत कार्यों हेतु प्रयास करने की बात कही।पंडरिया के युवा नेता आनंद सिंह ने कहा कि यहाँ की जनता के चेहरे का भाव ही बता रहा है कि तहसील बनने से वे कितने खुश हैं उन्होंने कहा कि तहसील बनने से अब छोटे छोटे कार्यों हेतु अब पंडरिया नहीं आना पड़ेगा,उन्होंने धर्मजीत सिंह एवं कुंडा के पूर्व सरपंच सुरेंद्र छाबड़ा को तहसील बनाने में किये गये प्रयास हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।कुंडा के पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि धर्मजीत सिंह ठाकुर ने कुण्डा तहसील की महत्वपूर्ण मांग को ना सिर्फ तीन बार विधान सभा में उठाया वरन मुख्यमंत्री बघेल एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से व्यक्तिगत मुलाक़ात कर कुंडा को तहसील बनाने हेतु निवेदन किया था ,जिसके लिये बघेल एवं धर्मजीत सिंह धन्यवाद एवं बधाई के पात्र हैं, छाबड़ा ने कहा कि धर्मजीत सिंह ने कुंडा में पानी टंकी,पूर्व माध्यमिक कन्या शाला सहित दामापुर में बिजली सब स्टेशन ,पुल निर्माण सहित कई कार्य कराये हैं छाबड़ा ने कुंडा में कॉलेज एवं मोहगांव में उपतहसील की स्वीकृति हेतु विधायक श्री ठाकुर से निवेदन किया जिस पर श्रीठाकुर ने कहा कि विधानसभा में इस मुद्दे को उठाकर मांग को पूरा करने की कोशिश करेंगे
सभा का संचालन पूर्व पंच एवं सक्रिय नेता मुमताज़ अहमद ने किया।इस अवसर पर प्रभात फेरी मंडली कुंडा, बैमा नगोई तखतपुर एवं पंवरजली के फाग दलों ने शानदार फाग गीतों की प्रस्तुति दी, फाग दल के सदस्यों का पूर्व सरपंच सुरेंद्र छाबड़ा द्वारा शॉल पहनाकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर दुख निवारण गुरद्वारा कुंडा के मुख्य सेवादार हरदीप सिंह जी के द्वारा जलेबी एवं केला का प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में होली उत्सव समिति के रघुबीर सिंह चौहान,चैन कुमार चंद्राकर,प्रदीप रजक,रूपचंद पात्रे,सोमेश चंद्राकर आदि ने अथक प्रयास किया।कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार बलदाऊ रजक को क्षेत्र की समस्याओं की ओर शासन का ध्यान आकृष्ठ कराने हेतु धर्मजीत सिंह के हाथों सम्मानित किया गयाइस अवसर पर पंडरिया से देवेंद्र गुप्ता,विशाल सिंह विक्की , जलेश चंद्रवंशी, शिव गायकवाड़, जीतू ठाकुर, दिनेश मिश्रा,नन्दलाल चंद्राकर,विकास पांडे,सुरेंद्र सिंह खनूजा, भूपेंद्र चंद्राकर,
अजीत मक्कड़, माधुरी साहू, संतोष शुक्ला,शेख हसीन, ध्वजाराम चंद्राकर, सरपंच महेश्वर साहू, उपसरपंच प्रतिनिधि उमेश चंद्राकर,पंच हरचरण सिंह खनूजा, मन्नू चंद्राकर ,संजय सिंह ठाकुर,सुरजीत सिंह खनूजा, रमन खनूजा, हरजिंदर सिंह मक्कड़, भागवत चंद्राकर, सुकूत राम चंद्राकर, अम्बिका गोलू सोनवानी,सुधा साहू रूसे,
बाबूलाल रजक,विनोद रजक, महाजन बंजारे,दयाराम टंडन, गोविंद वैष्णव, गोलू वैष्णव, यासीन खान, नूमन भास्कर,रामफल चंद्रवंशी , कपिल चंद्रवंशी,रामजी चंद्रवंशी,मोहन चंद्राकर,रामप्रसाद चंद्राकर,नाथू यादव,गजानंद साहू,बुधवा साहू, भागवत साहू,दुष्यंत चंद्राकर,किशुन साहू, रामजी साहू, प्रमोद चंद्राकर,ध्वजाराम ठेकेदार,ज्वाला प्रसाद मोहगांव,साहेब लाल, संतोष चंद्राकर पक्का,राजा राम सोनवानी,अधीराजी,कृष्णा बंजारे,सागर मानिकपुरी, नरेन्द्र यादव, सुमित राजपूत,अमित चौहान,
बल्लू वस्त्रकार, सुशील चंद्राकर, रामावतार विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, संजय दुबे, पीलाराम यादव,विनोद यादव,अनुजराम चंद्राकर्, रत्नाकर निर्मलकर, मुरली चंद्राकर, परमेश्वर साहू,परमेश्वर सोनवानी,
भरत दिवाकर खैरवार, गणेश खैरवार,मुन्ना खान, रामकुमार चंद्राकर,सुरेश चंद्राकर, मोहन गिरधारीकापा , गोविंद भास्कर गिरधारीकापा,बसंत भप्परवाल, सुरेश सुमन,हलधर पात्रे,
दिनेश सुमन, गणेश सोलंकी, जमाल खान, मनोहरी यादव, गयाराम चौहान,मनोज भास्कर , मुश्ताक़ अहमद, रघुनन्दन चंद्राकर, रामकमल सोनवानी, रामखिलावन साहू, ओंकार साहू, साधेलाल अनंत, विनयमोहन गुप्ता, संतोष चंद्राकर, सिद्ध राम साहू, सोनू वस्त्रकार, देवदत्त साहू, सुखनन्दन चंद्राकर,
रिखी चंद्राकर,सीताराम पारधी, मोहन साहू, उत्तर साहू, मनोज,रवि मानिकपुरी, लखन चंद्राकर, जोशी डाक्टर, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, भीखम साहू, पूनम पात्रे
सहित प्रभात फेरी के सदस्यगण, ग्राम एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page