राजपूत क्षत्रिय समाज मीडिया प्रभारी का दायित्व मिला ठाकुर प्रवीण सिंह को

राजपूत क्षत्रिय समाज मीडिया प्रभारी का दायित्व मिला ठाकुर प्रवीण सिंह को

कवर्धा ::आपको बता दे की पंजीयन क्रमांक 3738.राजपूत क्षत्रिय समाज मीडिया प्रभारी बनने पर ठाकुर प्रवीण सिंह को ठाकुर समाज के लोग बहुत-बहुत बधाई एवं सुभकामनाये दे रहे है.
ठाकुर प्रवीण सिंह की समाज के प्रति लगन , कर्त्यव्य निष्ठा. को देखते हुए कवर्धा परीक्षेत्रीय राजपूत क्षत्रिय समाज मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया.जिससे राजपूत समाज मे ठाकुर प्रवीण सिंह को दायित्व मिलने से काफी उत्साह है. ठाकुर प्रवीण सिंह समाज में जुड़े हुए के साथ-सा राजनीतिक पार्टियों में जुड़े हुए है. ठाकुर प्रवीण सिंह को मीडिया प्रभारी बनाये जाने से समाज को अनेकों लाभ हो सकते हैं.
आगे ठाकुर समाज के लोगों ने कहा कि प्रवीण सिंह ठाकुर एक होन हार बालक है, इसके कार्य शैली के अनुसार इसको दायित्व दिया गया है.