पंडरिया:-वनांचल ग्राम छिंदी डीह में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ।

वनांचल ग्राम छिंदी डीह में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ।


पंडरिया विकास खंड के पहाड़ी ग्राम में क्रिकेट टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अमीदा v/s छिंदी डीह के बीच टाश उछाला गया था जिसमें छिंदी डीह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 98 बनाया और 99 का अमी दा टीम को लक्ष्य दीया जिसमें अमिदा ने बल्लेबाजी करने उतरे जिसमें अमीदा ने 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए पाए जिसमें अमिदा को 18 रन से पराजित होना पड़ा जिसमें इस प्रतियोगिता भागीदारी में फाइनल छिंदी डीह विजेता रहा और प्रथम पुरस्कार 15000/ छिंदी डीह द्वितीय पुरस्कार 7500/अमी दा तृतीय पुरस्कार 3000/-घोघरा रहा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूल सिंह मरावी सरपंच ग्राम पंचा.छिंदी डीह विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश भोई (सचिव)ग्राम पंचा.छिंदी डीह ,श्रीमती कली बाई(उपसरपंच) ग्राम पंचा.छिंदी डीह ,भोलाराम पूर्व सरपंच,रामकुमार पंच बुध सिंह कुर चाम पंच वार्ड क्रमांक (02) ,संतराम मरावी पंच वार्ड क्रमांक(06) ,धन सिंह मरावी (शिक्षक शाला संगवारी) ,बुधलाल मरावी ( शिक्षक शाला संगवारी) ,मोतीलाल ,बुधलाल ,बीर सिंह, सुंदर सिंह, फूल सिंह, अमु लाल ,राजकुमार ,अर्जुन सिंह ,केजू राम सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।