बिलासपुर। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अंतर्गत संचालित जल जीवन मिशन के संचालन हेतु गठित समिति की बैठक आज कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 108 सोलर योजनाओं और 30 रेट्रोफिटिंग नलजल योजना जिनकी स्वीकृति लागत 3476.23 लाख रूपए एवं 1463.54 लाख कुल लागत 4959.77 लाख है के कार्याें के लिए आॅनलाईन निविदा आमंत्रण हेतु अनुमोदन किया गया है। बैठक में बिलासपुर जिले के विकासखण्ड बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर एवं कोटा में रेट्रोफिटिंग के तहत तैयार की गई नलजल योजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किये जाने हेतु अनुमोदन किया गया है। कलेक्टर के निर्देशित किया कि निविदा के निराकरण में पारदर्शिता बरतने के लिए आॅनलाईन निविदा की सूक्ष्मता से जांच की जाए। जिसके लिए 05 सदस्यीय टेकनिकल समिति का गठन किया गया। समिति में कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा संभागीय लेखा अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शामिल रहेंगे। बैठक में सपोर्ट, वाटर क्वालिटी सर्विलियन्स अंतर्गत जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जल गुणवत्ता की जांच की प्रकिया मैदानी स्तर पर किये जाने हेतु अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेरीश एस, डीएफओ वनमण्डल कुमार निशांत, सीएमएचओ डाॅ. प्रमोद महाजन एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
नो स्मोकिंग डे पर विशेष सिगरेट का धुंआ छोटे बच्चों व गर्भवती के लिए है खतरनाक : डॉ. महाजन
Tue Mar 9 , 2021