जिले के मुढ़ीपार व गंडई शराब दुकान के अहाता के लिए फिर से होगा टेंडर


खैरागढ़, 17 मई 2024//
छत्तीसगढ़ आबकारी आयुक्त द्वारा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के मुढ़ीपार व गंडई अहाता (शराब दुकान) समेत प्रदेश के कुल 240 अहातों के लिए फिर से टेंडर निकाला गया है। आबकारी आयुक्त ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर इसकी सूचना दी है। जिसमें कहा है कि पूर्व में जारी विज्ञप्ति एवं निर्देशों के समस्त शर्तों एवं नियमों के अधीन पुनः व्यवस्थापन हेतु 18 मई 2024 की प्रातः 10:30 बजे से 24 मई 2024 सायं 5:30 बजे तक इच्छुक निविदादाताओं से निर्धारित प्रपत्र पर ऑन-लाईन निविदा आमंत्रित की गई है। ऑनलाईन पद्धति से प्राप्त निविदा/निविदाओं में से अनुज्ञप्तिधारियों का चयन जिलों के जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर द्वारा दिनांक 27 मई 2024 को समय प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले के 08 अहातों में से सिर्फ 07 के लिए ऑनलाईन निविदा प्राप्त हुआ था। जबकि 01 दुकान (देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान मुढ़ीपार) के लिए कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। वहीं 1 दुकान (विदेशी मदिरा दुकान गंडई) के लिए चयनित उच्च्तम निविददाता द्वारा वांछित धनराशि समय पर जमा नहीं की जा सकी। जिसकी वजह से उक्त दुकानों से संलग्न अहातों के पुनः व्यवस्थापन किये जाने का निर्णय लिया गया है।