ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर
शासकीय वाहन के लिए निविदा आमंत्रित


कवर्धा, 30 दिसम्बर 2022। वणिज्यिक कर विभाग द्वारा इंडिका शासकीय वाहन का निविदा आमंत्रित की गई है। इसके लिए मुहरबंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित की गई है। वहन जिला पंजीयक कार्यालय कबीरधाम में उपलब्ध है। मुहरबंद निविदा 16 जनवरी 2023 दोपहर 2 बजे तक कार्यालय पंजीयक कबीरधाम में जमा कर सकते है।