आईसीटी धमतरी में दूरसंचार उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक


धमतरी – आरसेटी धमतरी में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन के सदस्य की ओर से उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संचालन राजेश्वरी अग्रवाल ने किया।
उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने ट्राई द्वारा जारी किए गए नियम कानूनों, मूल्य वर्धित सेवाओं टैरिफ योजनाओं दूरसंचार सेवा की गुणवत्ता मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि उपभोक्ता को ट्राई द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्ता व विश्वसनीय सेवाएं प्राप्त करने का अधिकार है।उक्त कार्यक्रम में आरसेटी धमतरी की डायरेक्टर सुश्री अनिता टुडू व संचालिका भाग्य श्री व संस्था के सचिव अमित खरे उपस्थित रहे।
