डी डी यू जी के वाय बिलासपुर में दूरसंचार उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक


डी डी यू जी के वाय बिलासपुर में दूरसंचार उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक

बिलासपुर – डी डी यू जी के वाय बिलासपुर में सामुदायिक प्रशिक्षण भवन सेंदरी कोनी बिलासपुर में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन के सदस्य की ओर से उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संचालन राजेश्वरी अग्रवाल ने किया।
उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने ट्राई द्वारा जारी किए गए नियम कानूनों, मूल्य वर्धित सेवाओं टैरिफ योजनाओं दूरसंचार सेवा की गुणवत्ता मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि उपभोक्ता को ट्राई द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्ता व विश्वसनीय सेवाएं प्राप्त करने का अधिकार है।उक्त कार्यक्रम में आरसेटी सेंदरी पंचायत के डी डी यू जी के वॉय के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार सिंग व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फैकल्टी पुरषोत्तम कुमार कहरा व संचालन करता श्रीमति अंजली खांडे, रवि शर्मा,बिंदु सोनवानी और श्रीमति पुष्पलता उपस्थित रहे।