Chhattisgarhखास-खबर
तहसील युवा साहू संघ पंडरिया ने नरोत्तम साहू के नेतृत्व में ग्राम कापा में रीति रिवाज से मां कर्मा जयंती मनाया।


तहसील युवा साहू संघ पंडरिया ने मनाया कर्मा जयंती।
पापमोचनी एकादशी के दिन मां कर्मा जयंती मनाया जाता है। इस वर्ष भी आज तहसील युवा साहू संघ अध्यक्ष भाई नरोत्तम साहू के नेतृत्व में ग्राम कापा में पहुंच कर मां कर्मा की आरती पूजा कर रीति रिवाज से मां कर्मा जयंती मनाया।साथ ही धारा 144 का पालन किया।इस कार्यक्रम में गांव के मुख्य सियान टोपी राम साहू ,पदुम साहू (तहसील साहू संघ पंडरिया अध्यक्ष युवा), नरोत्तम साहू(महामंत्री युवा प्रकोष्ठ)हरि साहू, सहू(सरपंच एवं राजनीति प्रकोष्ठ अध्यक्ष),हरी साहू(महामंत्री युवा प्रकोष्ठ),श्रवण साहू(महामंत्री राजनीति प्रकोष्ठ),अनिल साहू,धने साहू ,जागनाथ साहू,शिवकुमार साहू,तरुण साहू,सूरज साहू,हरेश साहू,एव समस्त गांव के युवा मित्र गण उपस्थित रहे ।
