पंडरिया कुकदूर: शिक्षा समिति जनपद पंचायत पंडरिया द्वारा किया गया शिक्षकों का सम्मान।

पंडरिया कुकदूर: शिक्षा समिति जनपद पंचायत पंडरिया द्वारा किया गया शिक्षकों का सम्मान।
शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत पंडरिया एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष तुलस कश्यप द्वारा सामुदायिक भवन पंडरिया में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पंडरिया जनपद के सेवानिवृत्त शिक्षक, संकुल प्रभारी एवं समन्वयक शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिसमें वनांचल क्षेत्र के शिक्षकों सभाजीत सिंह,मो.फिरोज खान,तुलस चंद्राकर,राकेश सोनी, अशोक पाण्डेय,मनोज कुमार सिन्हा, रघुनंदन गुप्ता सहित अनेक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया, तुलस कश्यप जनपद उपाध्यक्ष पंडरिया, नंदलाल चंद्राकर सभापति सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।



