पंडरिया : राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया

पंडरिया : राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया.नगर के महाराणा प्रताप भवन में रविवार को राजपूत क्षत्रिय महासभा उपसमिति पंडरिया द्वारा उपसमिति के सभी स्वजातीय शिक्षकों का सम्मान किया गया।
सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह ,श्रीफल व कलम देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम कल्याण सिंह,अशोक सिंह, सुरेंद्र सिंह व मनोज सिंह के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर ने कहा कि समाज द्वारा शिक्षकों का सम्मान अत्यंत ही सराहनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि शिक्षा और शिक्षक मनुष्य के लिए बहुत जरूरी है शिक्षा व शिक्षक के बिना मनुष्य अधूरा है।मां,बाप के बाद गुरु ही हमे सही राह दिखाते हैं।
गुरु का स्थान भगवान से भी महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम में कुल 6 सेवानिवृत शिक्षक व 34 कार्यरत शिक्षक शिक्षक सहित कुल 40 शिक्षकों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में घनश्याम सिंह, चंद्रवीर सिंह,इंद्रजीत सिंह,छबिलाल सिंह,प्रशांत सिंह, रविकांत सिंह,अनिरुद्ध सिंह,दरब सिंह, सुरेश सिंह,मोहन सिंह ,राजेन्द्र सिंह,संतोष सिंह,गौकरण सिंह,यश सिंह,महेंद्र सिंह ,विजेंद्र सिंह,जोगेंद्र सिंह,अखिलेश सिंह,लोक सिंह,भारती ठाकुर,योगेश्वरी सिंह, अनुपमा ठाकुर,अनुराधा ठाकुर,रंजीता सिंह,मंजू ठाकुर सहित सैकङो की संख्या में स्वजातीय उपस्थित थे।