पंडरिया : नवीन शासकीय महाविद्यालय कुंडा में 6 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया गया

पंडरिया : नवीन शासकीय महाविद्यालय कुंडा में 6 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया गया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ ऋचा मिश्रा के निर्देशन में किया गया। महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने सभी प्राध्यापको का स्वागत कर उपहार प्रदान किए। महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री परषोत्तम निर्मलकर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, कि गुरुओं का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नही हो सकती ।
श्री निर्मलकर ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको को प्रशस्ति पत्र एवं कलम प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक केशव प्रसाद जायसवाल, झगर कुमार साहू, पूर्णिमा साहू, गुलाबा धृतलहरे, दिव्या भारती कुर्रे, श्रीमती जिज्ञासा पात्रे एवं अंजू निर्मलकर और सौरभ धावलकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय की छात्रा कु.पायल एवं मंजू ने किया।