हाई स्कूल बैरख के सभागार में शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन

हाई स्कूल बैरख के सभागार में शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन

बोड़ला। शासकीय हाई स्कूल बैरख के सभागार में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया ।सर्व प्रथम डाॅ.सर्व पल्ली राधा कृष्णन के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना किया।
संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि भारत देश के प्रथम उप राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डाॅ.सर्व पल्ली राधा कृष्णन जी का जन्म 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु के तुरूतनी में हुआ था । इन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष तक अध्यापन कार्य किया ।इस दौरान उन्होंने लेखन कार्य भी किया । कई बहु प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर व अध्यापक भी रहे। एवं अपने जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में शिक्षकों को समर्पित किया ।

व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने बताया कि प्रथम शिक्षक दिवस 5 सितम्बर 1962 को मनाया गया आज 60 वाँ शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है ।व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने भी शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम को प्रधान पाठक विश्वकर्मा एवं केशव प्रसाद भारद्वाज शिक्षक ने भी संबोधित किया।विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को श्री फल ,पेन एवं डायरी से सम्मानित किया ।
